Thursday, November 14, 2024
Google search engine
HomeNewsHindiअब यूपी में सरकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू |Yogi...

अब यूपी में सरकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू |Yogi Govt End Interview in Govt Jobs

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया है कि प्रदेश में सी और डी कैटेगरी के साथ अब बी कैटेगरी के नॉन-गेजेटेड पदों के लिए भी इंटरव्यू नहीं होंगे। बुधवार को सीएम आदित्यनाथ योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी जहां इस बात पर सहमति बनी कि अब सूबे में ग्रुप बी, सी और ग्रुप डी की नॉन-गेजेटेड पोस्टस के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया को समाप्ते कर दिया जाएगा। यानी जो भी छात्र आवेदन करेंगे उन्हें सिर्फ लिखित परीक्षा ही देनी होगी, इन्हें इंटरव्यू का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं इस फैसले में यह भी कहा गया है। कि अगर कोई डिपार्टमेंट यह समझता है कि नौकरी के लिए इंटरव्यू होना चाहिए तो वह पर्सनल डिपार्टमेंट को प्रपोजल भेज सकता है। सरकार का कहना है कि भारत सरकार की नौकरी देने की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है और इससे भर्तियों में भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के फैसले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है, जहां कुछ दल सरकार के इस फैसले को वोटबैंक से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं सीएम योगी ने विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा कि हमने किसी धर्म, जाति के लिए काम नहीं किया है।
http://dblive.tv/
http://www.deshbandhu.co.in/

source

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments