#Car_Accident_In_Gujarat_Beer_Liquor_Cans_Loot
http://dblive.tv/
http://www.deshbandhu.co.in/
गुजरात में शराब की बिक्री पर बैन लगा हुआ है…ऐसे में जब लोगों के सामने शराब की बोलते दिखे तो आप सोच लीजिए कि नजारा क्या होगा…लोगों में शराब की लूट मची होगी…शराब बटोरने की होड़ में धक्का मुक्की भी हुई होगी…जी हां जैसे हम आपको अभी बता रहे है…हाल इससे भी ज्यादा बुरा था,,,तो आप खुद ही देख लीजिए गुजरात की सड़कों पर मची शराब की लूट तस्वीरें….
गुजरात के वडोदरा-अहमदाबाद एक्साप्रेस पर अवैध शराब ले जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्तस हो गई…इस सड़क दुर्घटना के बाद नजारा हैरान कर देने वाला था…क्योंकि सड़क पर हड़कप दुर्घटना को लेकर नहीं…बल्कि बियर कैन को लेकर मचा था…क्योंकि जैसे ही लोगों ने ड्राई स्टेट में शराब की बौतले देखी, तो लोग इन पर टूट पड़े… जिस-जिस को सूचना मिली… वह बियर की कैन लूटने के लिए घटनास्थल पर दौड़ा-दौड़ा पहुंच गया….और पलक झपकते ही वहां लूटम-लूट मच गई…आपको बता दे कि महात्मा़ गांधी के गृह राज्य् गुजरात में आजादी के बाद से ही पूर्ण शराबबंदी है…और इसी साल, गुजरात में विजय रुपानी सरकार ने शराबबंदी के नियम और कड़े कर दिए हैं…नए कानून के अनुसार, अगर कोई शराब बनाता, बेचता, खरीदता या ले जाता पकड़ा जाता है तो उसे 10 साल जेल हो सकती है और 5 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है…अब जब इतनी ज्यादा मात्रा में शराब मिली है, तो सवाल प्रशासन के साथ-साथ सरकार पर भी है,..सवाल उठता है कि ऐसी पाबंदी क्या फायदा…जब चोरी छुपे शराब का धंधा चल रहा हो…
source