#Prashant_Bhushan_Clashes_With_Cji_Deepak_Mishra
http://dblive.tv/
http://www.deshbandhu.co.in/
जजों के नाम पर घूस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। सुप्रीम कोर्ट ने जजों के नाम पर घूस लेने के मामले को संविधान पीठ में भेजने और सुनवाई के आदेश को रद्द कर दिया…जिस पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई दरअसल कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज को राहत देने के लिए जजों के नाम पर घूस लेने के मामले में एक याचिका दायर की गई थी…जिसपर न्यायिक अनुशासन की अनदेखी कर जस्टिस जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका सीधे पांच जजों की संविधान पीठ को भेज दी थी। इसी फैसलों को आज मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने पलट दिया…जिसपर प्रशांत भूषण भड़क उठे…उन्होंने कहा कि…इस मामले की सुनवाई के लिए अलग बेंच बनाई जाए…साथ ही सीजीआई इस मामले में कोई न्यायिक आदेश या प्रशासनिक आदेश जारी ना करें। क्योंकि उनका भी नाम एफआईआर में शामिल है…लेकिन प्रशांत ने जब एफआईआर का कुछ अंश पढ़ा तो वे मुख्य न्यायाधीश का नाम उसमें नहीं बता पाए…इसी पर पांच जजों की बेंच ने कहा कि…कोई भी न्यायाधीश स्वयं से अपने सामने कोई मामला सुनवाई के लिए नहीं लगाएगा। कौन सा मामला कौन पीठ सुनेगी, यह तय करने का अधिकार सिर्फ मुख्य न्यायाधीश को है…इसी फटकार के बाद ममला ज्यादा गरमा गया…और प्रशांत भूषण बहस छोड़कर चले गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि….आप अपने ही मामले में न्यायाधीश नहीं बन सकते। है। प्रशांत भूषण ने कहा आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज है…इसी पर CJI ने कहा…मेरा या किसी अन्य का नाम तक नहीं है। अब आप अवमानना के लिए जवाबदेह हैं।’ जिस पर भूषण ने कहा तो अवमानना का नोटिस जारी करें।
source