करीब एक साल से पुलिस को चकमा देकर भाग रहा राजस्थान का कुख्यात बदमाश आनंदपाल आखिरकार एनकाउंटर में ढेर हो गया…राजस्थान पुलिस ने पांच लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है…राजस्थान के डीजीपी ने बताया कि एसओजी को फरार आरोपी के दोनों भाइयों देवेन्द्र उर्फ गुट्ट और विक्की के हरियाणा के सिरसा में होने की सूचना मिली थी। दरअसल ये दोनों भी फरार थे। एसओजी ने इनदोनों भाइयों को सिरसा से पकड़ा। दोनों से पूछताछ के बाद आनंदपाल की लोकेशन चुरू के मालासर में मिली। लोकेशन के आधार पर एसओजी ने दबिश दी तो आनंदपाल ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ एके-47 से फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की। जिसमें आनंदपाल मारा गया। आनंदपाल को छह गोली लगने की बात सामने आई है। आपको बता दें कि आनंदपाल, सुभाष और श्रीवल्लभ 3 सितंबर 2015 में लाडनू से पेशी से लौटते समय पुलिस पर फायरिंग करके भाग गए थे। एसओजी ने सुभाष और श्रीवल्लभ को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आनंदपाल फरार चल रहा था। आनंदपाल लूट, डकैती, गैंगवार, हत्या जैसे 24 मामलों का अपराधी था। ऐसे मामलों में राजस्थान की पुलिस को मोस्ट वांटेड क्रिमिनल आनंद पाल की तलाश थी। आनंदपाल 2006 से अपराध जगत में शामिल हुआ था। 2006 में उसने राजस्थान के डीडवाना में जीवनराम गोदारा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। गोदारा की हत्या के अलावा आनंदपाल के नाम डीडवाना में ही 13 मामले दर्ज थे। जहां 8 मामलों में कोर्ट ने आनंदपाल को भगोड़ा घोषित किया हुआ था।
http://dblive.tv/
http://www.deshbandhu.co.in/
source