दुनिया के सबसे तेज़ धावकों में से एक स्प्रिंटर उसेन बोल्ट वर्ल्ड ऐथलेटिक चैंपियनशिप में अपने खिताब को बचाने में नाकामयाब रहे। उसैन अपने करियर के आखिरी मैच में गोल्ड जीतने से चूंक गए और उन्हें ब्रौन्ज़ से ही संतोष करना पड़ा।सारी दुनिया की निगाहें लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में चल रहे विश्व एथलैटिक चैंपियनशिप पर थी लेकिन उन्हें तब निराशा हाथ लगी जब उनके चहेते खिलाड़ी उसेन बोल्ट करियर की आखिरी रेस में गोल्ड अपने नाम करने से चूंक गए। अमेरिका के अनुभवी जस्टिन गेटलिन ने दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को उनकी विदाई रेस में पछाड़ते हुए विश्व चैंपियनशिप के 100 मीटर की दौड़ का खिताब अपने नाम किया। जस्टिन गैटलिन 9.92 सेकंड के साथ 12 साल बाद फिर चैंपियन बने। कोलमैन (9.94) दूसरे स्थान पर रहे वहीं बोल्ट हार के बाद भी सबसे अधिक 12 गोल्ड जीतने वाले एथलीट के पद पर कायम हैं। 35 साल के गैटलिन ने जैसे ही रेस जीती, वे बोल्ट के पास गए और अभिवादन किया। बोल्ट ने भी रेस खत्म होने के बाद खेल भावना का परियच देते हुए अपने प्रतिद्वंदी गैटलिन को बधाई देते हुए उन्हें गले लगाया। बोल्ट ने कहा कि उनकी शुरूआत अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पाए। आठ ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले उसेन बोल्ट का ये आखिरी मैच था जिसके बाद अब वो कभी विश्व चैंपियनशिप में नज़र नहीं आएंगे।
http://www.deshbandhu.co.in/
http://dblive.tv/
source