Monday, November 25, 2024
Google search engine
HomeNewsHindiनोटबंदी से कितना कालाधन वापस आया ? | Demonetisation : No information...

नोटबंदी से कितना कालाधन वापस आया ? | Demonetisation : No information on how much black money remove

नोटबंदी को लागू कर सरकार ने देश की जनता के सामने बड़े-बड़े फायदे गिनवाए थे…यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से नोटबंदी को फायदेमंद बताते हुए इसके जरिए कालेधन पर लगाम लगाने की बात कही थी…लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है…उससे साफ है कि इस नोटबंदी से कितना कालाधन वापस आया ये जानकारी ही देश की सबसे बैंक के पास नहीं है
RBI ने नोटबंदी पर संसद की वित्तीय मामलों की स्थाई समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपी…रिपोर्ट में कहा गया कि…नोटबंदी के बाद कितना “कालाधन” खत्म हुआ इस बारे में कोई सूचना नहीं है…ना ही ये पता चला है कि नोटबंदी से कितने कालेधन को सफेद किया गया…रिजर्व बैंक ने कहा कि…करीब 15.28 लाख करोड़ रुपये के 500 और 1000 के नोट वापस आए हैं लेकिन सही आंकड़ा भविष्य में पूरी जांच के बाद ही सामने आएगा। रिपोर्ट में बताया गया कि…आरबीआई के अधिकारी दो शिफ्टों में काम कर रहे हैं। इस काम में अत्याधुनिक मशीनों की मदद ली जा रही है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक बैंकों में आए नोटों का अनुमान ही लगाया जा सकता है। भविष्य में नोटबंदी पर भी रिजर्व बैंक ने कहा कि…उसे इस बारे मे कोई जानकारी नहीं है कि क्या नोटबंदी समय-समय पर लागू की जाने की कोई योजना है। आपको बता दें कि…इससे पहले आरबीआई की नोटबंदी पर आई रिपोर्ट को लेकर सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। वहीं सरकार का कहना है कि 8 नवंबर, 2016 की नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर होने से कालेधन पर लगाम लगाने में मदद मिली और इसके दूसरे फायदे भी हुए।
http://dblive.tv/
http://www.deshbandhu.co.in/

source

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments