उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक की…पहली बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसले किए…करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक पर सबकी निगाहे टिकी थी..तो किसान भी सरकार से बड़ी उम्मीद लगा कर बैठे थे..योगी सरकार ने भी अपनी पहली कैबिनेट बैठक में किसानों को थोड़ी राहत दी…योगी ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया…उत्तर प्रदेश में 86 लाख किसानों का 1 लाख तक कर्ज माफ किया जाएगा..लेकिन फसल के लिए लिया गया कर्ज ही माफ किया जाएगा…इस फैसले से सरकार पर 36 हजार करोड़ का भार पड़ेगा. बैठक में यांत्रिक बूचड़खानों पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही गाजीपुर में स्टेडियम को लेकर भी चर्चा हुई….इतना ही नहीं एंटी रोमियो दल के गठन पर भी फैसला .लिया गया….आपको बता दे कि पीएम मोदी ने पहले वही इस बात के संकेत दिए थे कि योगी अपनी पहली बैठक में कई बड़े फैसले लेंगे…तो उन्होंने बिल्कुल बैसा ही किया..
एंकर- तो योगी राज में किसानों के अच्छे दिन आ गए है…किसानों को जिस बात का इंतजार था…आखिरकार सरकार ने किसानों के बोझ को कुछ हद तक कम किया ..लेकिन वहीं किसानों को सरकार से उमम्मीदें ज्यादा थी..देखेत रहिए
source